भगवान शिव पर बेलपत्र चढ़ाने से होती है मनोकामना पूर्ण : आचार्य त्रिपाठी

भिण्ड, 14 जुलाई। मेहगांव नगर के सिद्धपीठ खेड़ापति हनुमान दरबार पर चल रही 21 दिवसीय शिवपुराण की कथा के द्वितीय दिवस पर कथा वक्ता आचार्य जगमोहन त्रिपाठी ने कहा कि भगवान शिव बड़े ही भोले देव हैं, जिन पर धतूरा, दूर्वा, बेल पत्री, बेल फल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं। वास्तव में माना जाए तो भगवान शिव देवों के देव हैं। भक्तों के भाव से प्रसन्न होते हैं, ना कि पूजा पद्धति से। इसीलिए भगवान शिव को बेलपत्र एवं बेल फल अधिक प्रिय हैं। जो कोई भक्त भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ता है, भगवान शिव उसकी समस्त मनोकामना को पूरी करते हैं। इस अवसर पर कथा आयोजक संत 1008 शांतिदास महाराज एवं नगरवासी उपस्थित रहे।