10 हजार का इनाम घोषित

भिण्ड, 14 जुलाई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए थाना ऊमरी क्षेत्र के एक अज्ञात व्यक्ति पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

निर्वाचन नामावलियों का कर सकते हैं अवलोकन

भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सैयाम ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिवों से कहा है कि फोटो निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में फार्म 9, 10, 11, 11ए एवं 11बी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र की बेवसाईट पर अपलोड किया जा रहा है। दावे आपत्ति हेतु बेवसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।

वेतन एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर 17 एवं 18 को

भिण्ड। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि वेतन, जीपीएफ, डीपीएफ, जीआईएस, एसडी तथा अन्य आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में 17 एवं 18 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जिला कोषालय भिण्ड में शिविर आयोजित की जा रही है। जिसमें सिस्टम मैनेजर विजय कुमार जैन एवं उनकी टीम द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उक्त शिविर में डीडीओ को लेखापाल सहित उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।