कच्ची सडक पर कीचड, वार्डवासियों ने लगा दिए पौधे

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान एकजुट दिखे वार्डवासी

भिण्ड, 13 जुलाई। कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा के दौरान शहर शहर के वार्ड क्र.25 जमना रोड पर खाद गोदाम के पीछे परिवर्तन यात्रा के दौरान देखने को मिला कि वहां सडक न होने के कारण लोग कीचड में बदहाल तरीके से रहने को मजबूर हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, अगर कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल नहीं जा सकता। कांग्रेस नेताओं के साथ वार्डवासियों ने उस कच्ची सडक पर पौधारोपण कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
शहर के वार्ड क्र.25 जमना रोड खाद गोदाम के पीछे परिवर्तन यात्रा के दौरान वहां सडक न होने पर रोड की नाली और कीचड लोग अपना जीवन बदहाल तरीके से जी रहे हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो अस्पताल नहीं जा सकता। इसलिए वहां पर वार्डवासी एकत्रित हुए और सडक पर जहां कीचड है वहां पौधरोपण कर दिया। वार्ड वासियों ने वहां के जनप्रतिनिधियों को कोसा और नगर पालिका सीएमओ से भी कई बार शिकायत की पर उनकी किसी ने एक न सुनी। इसी वजह से वार्डवासी बदहाली में गंदगी और कीचड में रहने को मजबूर हैं।
पौधरोपण के बाद कांग्रेस नेता सचिन द्विवेदी ने कहा कि अगर इनकी मांगे नहीं सुनी गईं और रोड का निर्माण जल्द ही नहीं कराया गया तो नगर पालिका का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर राहुल पांडेय, देवेश लहरिया, बबलू श्रीवास, दिनेश श्रीवास, महावीर सिंह, शिवसिंह चौहान, दिनेश श्रीवास, रामशंकर आदि मौजूद रहे।