ग्वालियर, 13 जुलाई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की 21 जुलाई को होने जा रही सभा की तयारियों को लेकर संभागीय कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार की शाम को मप्र एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ग्वालियर पहुंचे।
आशुतोष चौकसे के ग्वालियर आगमन पर एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु पुरोहित के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में तनय शर्मा, सुमित किरार, जहेनद धाकड, रिषभ चौहान, राहुल रावत, गोलू रावत, सौरभ शर्मा, अजीत धाकड, सोनू धाकड, शिवम धाकड, रोनक पाल, गौरव यादव, देवांश मेंहदीरत्ता आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।