विद्यालयों के की देख-रेख हेतु निरीक्षण दल गठित

भिण्ड, 12 अगस्त। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने शिक्षण सत्र वर्ष 2023-24 में विद्यालयों का नियमित रूप से संचालन एवं गुणवत्ता की देख-रेख हेतु निरीक्षण दल का गठन किया है।
निरीक्षण दल में उच्च श्रेणी शिक्षक डाईट भिण्ड संदीप सिंह कुशवाह, माध्यमिक शिक्षक डाईट शैलेष चन्द्र, सीएसी जनशिक्षा केन्द्र नुन्हड़ मेहगांव राजेश कुमार, माध्यमिक शिक्षक शा. हाईस्कूल मिहोनी अटेर राजीव शर्मा एवं माध्यमिक शिक्षक शामावि नहटोली भिण्ड संतोष शर्मा को रखा गया है। यह निरीक्षण दल जिले के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण करेगा और निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगा।