लोसपा ने गोल मार्केट पर गांधी प्रतिमा पास है दिया धरना
भिण्ड, 11 जुलाई। मप्र में भंग हो रही कानून व्यवस्था को लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर के आह्वान पर भिण्ड में गोल मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा के पास लोसपा के नेताओं ने एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति के नाम से भिण्ड तहसीलदार निशीकांत जैन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी द्वारा बताया गया है कि मप्र में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है, जिसके कारण प्रतिदिन ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जो न केवल प्रदेश के बल्कि देश को सारी दुनिया में शर्मसार कर रही हैं। सीधी में भाजपा विधायक प्रतिनिधि ने एक आदिवासी के ऊपर चार जुलाई को शराब पीकर पेशाब की। जिसके वीडियो सारे देश में वायरल हो चुके हैं। छह जुलाई को शिवपुरी जिले के बरखाडी गांव में अनुज जाटव और संतोष केवट के मुंह पर कालिख पोती गई तथा उनका जुलूस निकालकर उन्हें मल खिलाया गया। समूचे प्रदेश में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आम संभ्रांत नागरिक अपने अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इंदौर में बाहुबलियों और अपराधियों के भय से कुछ इलाकों में लोगों ने अपने मकानों पर तख्तियां टांग दी हैं कि वे अपना मकान बेचना चाहते हैं। यह स्थिति इसलिए है कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों और नेताओं के संरक्षण में अपराधी पल रहे हैं। अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई करने में सरकार असफल है। परिणाम स्वरूप, समूचा प्रदेश आतंक और भय से ग्रस्त है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि मप्र की सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू करें और प्रदेश को सुरक्षित और ईमानदार प्रशासन दें।
धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव निसार कुरैशी, प्रदेश प्रवक्ता असगर खान, हाकिम उर्फ पप्पू पठान, कमरुद्दीन खान, अजीम खान, राघवेन्द्र सिंह नरवरिया, आकाश सिंह नरवरिया, विकास सिंह कुशवाह, तौफीक खान, शिवकुमार त्यागी, सत्येन्द्र सिंह नरवरिया सहित आधा सैकडा लोग उपस्थित थे।