गैस एजेंसी संचालन को लेकर हुई कहासुनी मामला पहुंचा थाने
भिण्ड, 11 जुलाई। गोहद नगर में बेसली बांध के सामने संचालित सीताराम भारत गैस एजेंसी संचालन को लेकर एक परिवार के दोनों अनुबंध धारकों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पहुंचे।
जानकरी के अनुसार रामवीर देशलहरा के लडके आकाश ने अपने बाबा भगवान सिंह, चाचा राजेश व राजकुमार देशलहरा पर साढ़े तीन लाख रुपए छुडाने के आरोप लगाए है। वहीं राजकुमार देशलहरा ने अपने भाई रामवीर पर एजेंसी अनियमित्तता करने के साथ उपभोक्ताओं से गलत व्यवहार व उनको बीमा के नाम पर ठगने का आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर राजेश ने रामवीर को वारंटी होने की बात कही और अपने बेटे को आगे किया। राजकुमार, रामवीर व राजेश पुत्रगण भगवान सिंह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि रुपए किसी ने नहीं छुडाए। रुपए मेरे पास हैं, मैंने इनको गेस एजेंसी सचालन करने के लिए साढ़े चार लाख रुपए दिए थे तथा तीनों भाइयो को तीन-तीन महीने एंजेसी चलाने के लिए बोला। तीन महीने से अधिक समय गुजरने के बाद भी रामवीर द्वारा एजेंसी दूसरे भाई को नहीं सौंपने पर मेरे द्वारा मैनेजर सुल्तान से दो लाख 44 हजार 850 रुपए लिए हैं। मेरे द्वारा तीनों बेटों में सामंजस बनाने का प्रयास किया जा रहा है।