भिण्ड, 09 जुलाई। पेंशनर एसोसिएशन मप्र के प्रांत अध्यक्ष श्याम जोशी द्वारा प्रदेश संगठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से न्यायालय भिण्ड से सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड-1 विजय दैपुरिया को प्रांतीय संगठन सचिव नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति किए जाने से पेंशनर एसोसिएशन भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, दतिया एवं ग्वालियर के पेंशनरों में हर्ष की लहर दौड गई है।
विजय दैपुरिया ने अपनी नियुक्ति पर प्रांत अध्यक्ष श्याम जोशी का आभार व्यक्त उनको आश्वस्त किया है कि पेंशनर एसोसिएशन का कठिन से कठिन कार्य भी करने को तत्पर रहूंगा। दैपुरया को भिण्ड के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा, चंबल सभाग महामंत्री रामदत्त शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष केसी शर्मा, सचिव गंगासिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष राधाकांत शर्मा, मीडिया प्रभारी गिरजा शंकर शर्मा, दशरथ सिंह यादव, संतकुमार जैन, एमपी श्रीवास, विजयराम शर्मा, राममोहन सिंह यादव, हरिशंकर मिश्रा, शेरसिंह कुशवाह आदि प्रमुख हैं।