भिण्ड, 15 जून। नीट परीक्षा पास कर एक विशेष स्थान प्राप्त कर लक्ष्य समाधिया ने लहार सहित भिण्ड जिले का नाम रोशन किया है। लक्ष्य ने बताया कि डॉक्टर बनने की प्रेरणा भी उन्हें अपने दादा स्व. केदारनाथ समाधिया से मिली।
उन्होंने कहा कि इसके लिए 11वीं कक्षा में जीव विज्ञान विषय का चयन किया और कोटा जाकर नीट की परीक्षा की तैयारी शुरू की। लक्ष्य ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन पांच से छह घण्टों की नियमित कक्षाओं के साथ सात से आठ घण्टों की सेल्फ स्टडी की और अपने शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का अनुशरण किया। उन्होंने निरंतर मॉक टेस्ट दिए और कम अंक आने पर अपनी गलतियों को जाना और सुधार किया। लक्ष्य ने कहा कि मेरा का सभी परीक्षार्थियों को यही संदेश है कि लगन, निष्ठा और मेहनत से इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया जा सकता है।