भिण्ड, 08 जून। एकता मंच अयोध्यावासी वैश्य समाज समिति द्वारा अर्पित गुप्ता को युवा प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर गुप्ता ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाऊंगा। संस्थापक राकेश गुप्ता, मुख्य संरक्षक राजेश गुप्ता, युवा प्रदेशाध्यक्ष शुभम गुप्ता की अनुशंसा व समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज गुप्ता द्वारा अर्पित गुप्ता को समाज में युवा प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्ञात हो अर्पित विगत कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर सामाजिक लोगों एवं इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।