पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा : उपाध्याय

किन्नोठा में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 19 मई। नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन कार्यक्रम अभियान के तहत ग्राम किन्नोट में जागरुकत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी विक्रम उपाध्याय, योगेश यादव, शिवानी शर्मा उपस्थित थे।
विक्रम उपाध्याय ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में जल की समस्या बहुत पुरानी है, मगर सरकार अब तक इस दिशा में कोई सही और बड़ा कदम नहीं उठा पा रही थी। भारत में आज भी करोड़ों लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं। पानी की कमी से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में जनता को सरकार द्वारा भेजे गए पानी के टैंक पर ही निर्भर रहना पड़ता हैं। ऐसे में अब सरकार घर-घर तक पानी पहुंचाने के कार्य में लगे है। हर मुद्दे के लिए हम सरकार को नहीं दोष दे सकते है। कुछ काम हम सभी को करने चाहिए। हम शहर में रहे या फिर ग्रामीणों क्षेत्रों में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पानी को बर्बाद न करें। जितने की हमें जरूरत है, हम उतना ही पानी उपयोग करें। ऐसा करने से कभी-भी पानी की कमी नहीं होगी।
योगेश यादव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को जल संरक्षण के लिए शिक्षित भी किया जाएगा, उन्हें बिना जल बर्बाद किए होने वाली आधुनिक सिंचाई तकनीक से भी अवगत करवाया जाएगा, पूरी तरह जलाशयों पर निर्भर रहने के स्थान पर उन्हें वर्षभर के लिए जल का संरक्षण करना और उसका सिंचाई में अधिकाधिक उपयोग करने की तकनीक भी सिखाई जाएगी। कार्यक्रम में मोनू पाराशर, शिवम सिंह, नैंसी शर्मा, शिवानी, अरुण सिंह, अंकित, सोनू, राजाभैया, मोहित सिंह सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।