दबोह में नारी सम्मान योजना के तहत वार्ड प्रतिनिधि ने भरे फार्म

भिण्ड, 19 मई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के सानिध्य में दबोह में नारी सम्मान योजना के अंतर्गत वार्ड क्र.तीन के वरिष्ठ पार्षद जगमोहन तेहरिया के नेतृत्व में वार्ड में शिविर लगाकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए गए।
इस मौके पर पार्षद जगमोहन तेहरिया ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के मार्गदर्शन में नारी योजना के फार्म भरवाए जा रहे हैं, निश्चित रूप से कमलनाथ सरकार में नारी सम्मान योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी। वार्ड क्र.तीन में लगभग 265 फार्म भरवाए जा चुके हैं, अभी प्रक्रिया लगातार जारी है। कांग्रेस ने नारी शक्ति और नारी समृद्धि के लिए हमेशा मजबूत कदम उठाएं हैं। बहनों को सशक्त और समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ नारी सम्मान योजना लाए हैं, नारी सम्मान योजना के लिए दबोह में पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो चुका है, ये योजना मप्र में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश की बहन-बेटियों को 1500 रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के संकल्प के साथ शुरू की जा रही है। उन्होंने प्रदेश की बहन-बेटियों से अपील है कि इस योजना के तहत पंजीयन अवश्य कराएं और महिला सशक्तिकरण को बल एवं शक्ति दें। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अपने क्षेत्र की बहनों को इस योजना से जोड़ें और सुनिश्चित करें कि बहन-बेटियों तक हमारी इस ऐतिहासिक योजना का लाभ पहुंचे एवं मप्र को नारी हित और नारी सुरक्षा में देश का प्रथम राज्य बने।