ढावे पर विवाद, बीच-बचाव करने वाले को लगी गोली

घायल को उपचार हेतु भेजा गया ग्वालियर, मामला दर्ज

भिण्ड, 29 अप्रैल। बरोही थाना क्षेत्र के सेमरपुरा तिराहे पर स्थित ढावे पर संचालक द्वारा खाने के पैसे मांगने पर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपियों की ओर से फायरिंग की गई, गोली बीच-बचाव करने का प्रयास करने वाले एक ग्राहक को जा लगी।
जानकारी के मुताबिक गोली लगने से घायल अजीत पुत्र सुरजीत सिंह यादव उम्र 26 साल निवासी नगला लच्छू, थाना चौबिया, इटावा उप्र ने थाना पुलिस को बताया कि मोनू डण्डोतिया निवासी ग्राम बरोही, गोपाल रावत निवासी गौना एवं गुड्डा निवासी ग्राम पचैरा एवं दो अन्य लोग शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे भिण्ड ग्वालियार रोड स्थित सेमरपुरा तिराहे पर संचालित महाकाल ढाबा पर खाना खाने आए। खाना के बाद ढावा संचालक ने उनसे पैसे मांगे तो वह लोग विवाद करने लगे। बीच बचाव का प्रयास किया तो इसी दरम्यान उन लोगों में से एक ने कट्टे से फायर कर दिया। कट्टे से निकली गोली अजीत के दाहिने पैर के घुटने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जेएएच हॉस्पीटल ग्वालियर भेज दिया और फरियाद की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.27/23 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।