अभिभाषक संघ का चुनाव छह मई को

मतदान एवं मतगणना के लिए दिशा निर्देश जारी

भिण्ड, 29 अप्रैल। जिला अभिभाषक संघ भिण्ड का निर्वाचन छह मई शनिवार को होने जा रहा है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही संघ की सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसी दिन मतदान के पश्चात मतगणना की जाएगी।
जिला अभिभाषक संघ भिण्ड की सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रश्मि भदौरिया एडवोकेट ने अभिभाषकों के लिए मतदान संबंधी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मतदान के समय सभी मतदाता अपने पहचान पत्र/ रजिस्ट्रेशन कार्ड साथ लेकर आएं। मतपत्रों पर केवल मोहर ही लगाई जाए, पेन-पेंसिल आदि का इस्तेमाल करने पर मतपत्र निरस्त किया जा सकता है। मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र के अंदर मतदाताओं के अलावा प्रत्याशी अथवा उनके द्वारा नियुक्त अभिकर्ता निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र के साथ प्रवेश कर सकेंगे। मतदान के पश्चात मतगणना की जाएगी, जिसमें प्रत्याशी एवं उनके द्वारा नियुक्त अभिकर्ता में से कोई एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा। मतदान कक्ष एवं मतगणना में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा।