जिलाध्यक्ष नरवरिया ने शिक्षकों को नियुक्ति एवं पूरा वेतन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान के प्रति जताया आभार
भिण्ड, 13 अप्रैल। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 22 हजार 461 नियुक्ति पत्र एवं वितरण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को नियुक्ति के दूसरे वर्ष से ही पूरा वेतन दिया जाएगा, पहले वर्ष 70 प्रतिशत वेतन मिलेगा, उसके बाद से पूरा वेतन दिए जाने की घोषणा कर शिक्षकों के सम्मान में ऐतिहासिक निर्णय स्वागत योग्य है, इससे शिक्षकों का भी सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
जिलाध्यक्ष नरवरिया ने कहा कि शिक्षक ही समाज में गुरु की भूमिका निभाते हैं और विद्यालयों में दिन रात मेहनत कर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ परीक्षा में भी महत्वपूर्ण स्थान दिलाने का काम शिक्षकों के कंधों पर निर्भर रहता है। शिक्षक ही हमारे समाज का और विद्यार्थियों के ज्ञान का महत्वपूर्ण अंग है, गुरु के बिना शिक्षा ही अधूरी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों के साथ खड़े होकर उनको पूर्ण सम्मान और आत्मनिर्भर विकास की गति से जोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जो गलत काम किया था, उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सुधारने का काम किया है। राज्य में परिवीक्षा अवधि में शिक्षकों को पहले वर्षों में पूरे वेतन का 70 प्रतिशत और दूसरे वर्ष 80 प्रतिशत और तीसरे वर्ष 90 प्रतिश्त वेतन देने का प्रावधान है, पूरा वेतन चौथे वर्ष से दिया जाता था, काटा गया वेतन बाद में नहीं दिया जाता था, इसमें बदलाव किए जाने की घोषणा की है।
जिलाध्यक्ष नरवरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई शिक्षा नीति एवं युवा नीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र को संवेदनशील बनाते हुए विद्यार्थियों के लिए अनेकों योजनाओं को संचालित करने का काम किया, जिसे हमारे शिक्षक धरातल पर उतारकर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ उनके उज्जवल भविष्य को स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने भीतर के विद्यार्थियों को हमेशा जागृत रखें उन्हें सही मार्ग पर ले जाने का ज्ञान प्राप्त करें, ताकि वह अपने नाम अन्य क्षेत्रों में बढक़र रोशन कर सकें, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने में मप्र सरकार अच्छा काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षकों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा आपकी शिक्षा देश का वर्तमान ही नहीं भविष्य भी संभालेगी यह शिक्षा समाज में परिवर्तन लाएगी।
नरवरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार शिक्षकों के सम्मान में हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी। शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों के लिए जो संविदा शिक्षक विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं उनके लिए अच्छा वेतन वर्ग एक, दो, तीन और वर्ग चार में पिछली सरकार की तुलना में अधिक दिया है, दिग्विजय सिंह की सरकार में जो संविदा शिक्षक कम वेतनमान में पढ़ाते थे उन्हें भाजपा सरकार ने 50 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक देकर ऐतिहासिक कार्य किया और यह वेतनमान शिक्षकों के लिए बेहतर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार शिक्षा को चौपट कर दिया था 15 माह में एक भी शिक्षकों को वेतन नहीं दिला पाए हमारी सरकार ने हमेशा शिक्षकों के लिए उनको पूर्ण सुरक्षा के साथ आगे बढ़ाने का कार्य।