कलेक्टर ने नाबार्ड द्वारा समर्थित समूहों का किया निरीक्षण

भिण्ड, 12 अप्रैल। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जनपद अटेर के ग्राम तोर का पुरा एवं मेहगांव में नाबार्ड द्वारा समर्थित स्व सहायता समूहों का निरीक्षण किया। उन्होंने नाबार्ड द्वारा समर्थित स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा सफल एवं सुचारू रूप से संचालित रेडीमेड गारमेंट्स की इकाई का अवलोकन किया। समूह की महिलाएं इकाई में स्कूल ड्रेस बनाने का कार्य भी कर रही हैं।

पांचवीं व आठवीं गणित का 15, आठवीं का संस्कृत का पेपर 17 को

भिण्ड। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा कक्षा पांचवीं एवं आठवीं गणित एवं संस्कृत विषय की परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधन समय सारणी अनुसार दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक 15 अप्रैल शनिवार को कक्षा पांचवीं एवं आठवीं गणित अथवा दृष्टि वाधितों हेतु संगीत तथा कक्षा आठवीं का तृतीय भाषा संस्कृत की परीक्षा 17 अप्रैल सोमवार को कराई जाएगी।