भिण्ड, 01 अप्रैल। गांधी चौपाल जिला प्रभारी अरविन्द सोनी के नेतृत्व में भूता कोठी पर शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता कर रहे सेवादल जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने कहा कि सुभाष यादव ओबीसी के लिए एक मसीहा के के रूप में जाने जाते थे, उन्होंने सहकारिता विभाग गठन किया था।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा ने कहा कि सुभाष यादव ने हर वर्ग के लिए काम किया। गांधी चौपाल के जिला प्रभारी अरविंद सोनी ने कहा कि सुभाष यादव हम सबके मार्गदर्शक थे, हम सबको उनके मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर राजेश कुमार शाक्य, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजवीर खन्ना, दीपू दुबे, दर्शन सिंह तोमर, संदीप बरुआ, अमित शिवहरे, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, विनोद कुमार जाटव, नीरज त्रिपाठी आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।