ई-सिगनेचर के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 24 फरवरी। विगत दिवस ई-दक्ष केन्द्र भिण्ड में एईपीएस, ई-सिग्न, ई-कुबेर आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा एवं जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम उपस्थित रहे तथा सिस्टम मैनेजर विजय कुमार जैन ने उक्त प्रशिक्षण दिया।

साधारण सभा की बैठक 28 को

भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की साधारण सभा की बैठक 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन ने बताया कि बैठक में खाद्य विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, विद्युत विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं अन्य विषय सभापति की अनुमति से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/ सदस्य जिला पंचायत निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।