भिण्ड, 22 फरवरी। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत शासन द्वारा डिजिटल मार्केटिंग पर पांच दिवसीय नि:शुल्क प्रबंधकीय विकास कार्यक्रम का आयोजन 23 से 27 फरवरी तक किया जाएगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के सहयोग से सेडमैप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सफल उद्यमी एवं ऐसे युवा भाग ले सकेंगे जो कि अपना स्टार्टअप प्रारंभ करने जा रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि वर्तमान समय में उद्यमी सोशल मीडिया द्वारा अपने उत्पाद को आसानी से ग्राहक तक कैसे पहुंचाएं। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञ पधारेंगे। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत शासन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।