होली मिलन एवं यज्ञोपवीत संस्कार हेतु पंजीयन शुरू

भिण्ड, 21 फरवरी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट भिण्ड द्वारा होली मिलन के अवसर पर नौ मार्च को यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज के ऐसे परिवार जो अपने बालक का यज्ञोपवीत जनेऊ संस्कार करवाना चाहते हैं वे महासभा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ओपी शुक्ला के मो.94257-51013, सहायक प्रबंध ट्रस्टी सत्यदेव पाण्डेय के. मो.99772-96973, महामंत्री डॉ. साकार तिवारी के मो.98935-91937 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

साधारण सभा की बैठक 28 को

भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की साधारण सभा की बैठक 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन ने बताया कि बैठक में खाद्य विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, विद्युत विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं अन्य विषय सभापति की अनुमति से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य जिला पंचायत निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।