एमजेएस कॉलेज के रासेयो शिविर में अशिक्षा व अंधविश्वास उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरुक
भिण्ड, 20 फरवरी। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन एनएसएस इकाई एक के स्वयं सेवकों ने अशिक्षा व अंधविश्वास उन्मूलन विषय पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरुक किया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मौ कॉलेज से प्रो. हरिशंकर कंसाना उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को कैरियर गाईडेंस विषय पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अवसरों की कमी नहीं है, बस कमी है तो हमारे प्रयासों की। इसलिए कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वहीं जो लड़ा नहीं। यह गुण हमें एनएसएस प्रदान करती है। एनएसएस व्यक्तित्व विकास और अनुशासन की कुंजी है। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने भी अपने प्रश्न मुख्य वक्ता के सम्मुख रखे।
नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक अंकित दुबे और भारतीय शिक्षण मण्डल के युवा आयाम के जिला प्रभारी अश्विनी भदौरिया ने स्वयं सेवकों को संबोधित करके उन्हें कैरियर और समाज के परस्पर संबंधों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया ने कहा कि एनएसएस हमें समाज के लोगों से जुडऩे की प्रेरणा देती है। स्वयं सेवकों में कार्यक्रम की अध्यक्षता साइमा अंसारी तथा मुख्य अतिथि के रूप में मनीष मंचासीन रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजसिंह सेंगर ने किया। इस मौके पर अभिषेक शाक्य, संतोष, शिवम, सृष्टि शर्मा, पूनम बघेल, राज गोयल, नेहा पाल, पल्लवी भदौरिया, अंशिका भदौरिया, रहनुमा खान, मोहिनी, दीप्ति, नेहा गोयल, इशू भदौरिया, सौरभ भदौरिया, अंकुश, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।