भिण्ड, 16 फरवरी। जिले की रौन जनपद के ग्राम गौरई के निवासी दिव्यांग जगमोहन सिंह पुत्र रणधीर सिंह को विकास यात्रा अंतर्गत ट्राईसाइकिल मिलने से अब आने-जाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। ट्राईसाइकिल प्राप्त होने पर जगमोहन अब बहुत खुश हैं।
जगमोहन सिंह ने बताया कि ट्राईसाइकिल मिलने से पहले उन्हें आने-जाने में बड़ी परेशानी होती थी। किसी न किसी पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित होती थी। लेकिन जिले में आयोजित विकास यात्रा अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग योजना के तहत मिली ट्राईसाइकिल ने उनकी सारी समस्याओं का अब हल कर दिया है। जगमोहन ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि मप्र सरकार द्वारा दिव्यांगों के हित में कई प्रकार की योजनाएं संचालित की हैं। जिसका साकार प्रमाण विकास यात्रा के माध्यम से मुझे प्राप्त हुआ है। अब मैं अपनी उधर पूर्ति का सामान लेने के लिए ट्राईसाइकिल से आने-जाने में सहायक बनूगा। साथ ही कम समय में अपनी रोजमर्रा की पूर्ति को आसानी से करने में सुविधा प्राप्त होगी। इस सुविधा से मेरी चलने फिरने की राह आसान हो गई है। मप्र सरकार की दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजना साकार सिद्ध हुई है।