प्रदेश की मूल गौवंशी नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों को किया जाएगा पुरस्कृत

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्र आवेदक 10 तक जमा करें आवेदन

भिण्ड, 02 फरवरी। प्रदेश की मूल गौवंशी नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों हेतु पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। प्रतियोगिता 14 एवं 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। भारतीय नस्ल की दुधारू गाय जिसका दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन छह लीटर अथवा उससे अधिक है आवेदन हेतु पात्र होंगे।
उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि योजना जिला एवं राज्य स्तर पर संचालित की जाएगी। जिला स्तर पर प्रथम 51 हजार, द्वितीय 21 हजार एवं तृतीय 11 हजार है। इसीप्रकार राज्य स्तर पर प्रथम दो लाख, द्वितीय एक लाख एवं तृतीय 50 हजार पुरस्कार निर्धारित किया गया है। जिले में जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन 10 फरवरी तक अपने निकटतम पशु चिकित्सा संस्था अथवा खण्ड स्तर पर अथवा जिला स्तर पर जमा कर सकते हैं। पशु पालक योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी भी निकटतम पशु चिकित्सा संस्था अथवा जिला कार्यालय में नोडल अधिकारी डॉ. स्वदेश थापक व्हीईओ मो.9753214149 से संपर्क कर सकते हैं। जिला स्तर पर प्रतियोगिता 14 एवं 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर दुधारू गायों के परिवहन चारा, पानी, पशु पालकों की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। जिले के ऐसे पशु पालक जो उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्र हैं अधिक से अधिक संख्या में योजना में सम्मिलित होंगे।