भिण्ड, 28 जनवरी। मौ नगर में शा. बालक उमावि प्रांगण में आयोजित हो रहे 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शनिवार को समापन हुआ। जिसमें यजमान ने विश्व शांति के लिए आहुति दी। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री प्रज्ञापीठ द्वारा 25 से 28 जनवरी तक यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अंत तक गायत्री परिवार के धर्म प्रेमी बंधुओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।