लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए डॉक्टर को दबोचा

झोलाछाप डॉक्टर के प्रकरण में बयान बदलने के लिए मांगी थी रिश्वत

भिण्ड, 21 जनवरी। ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने भिण्ड के डॉक्टर को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड में पदस्थ सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. जीआर शाक्य को ग्वालियर लोकायुक्त ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। डॉ. शाक्य ने झोलाछाप डॉक्टर के केस में गवाही बदलने के नाम पर पांच हजार रुपए रिश्वत की मांगी थी। डॉ. शाक्य फरियादी से पहली किस्त के नाम पर दो हजार रुपए गोहद में ले चुके थे तथा शुक्रवार को तीन हजार रुपए की दूसरी किस्त लेते हुए लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने उन्हें धरदबोचा।