बाईक की टक्कर से चार वर्षीय बालिका घायल

भिण्ड, 21 अगस्त। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंगवारी में बाईक की टक्कर से एक चार वर्षीय बालिका घायल हो गई। पुलिस ने फरियािदया की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रिंकू पुत्र अशोक ओझा निवासी ग्राम सिंगवारी ने पुलसि को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में उसकी चार वर्षीय बच्ची वैष्णवी घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव में ही रहने वाले संतोष उपाध्याय ने तेजी व लापरवाही से मोटर साइकिल चाल कर उसकी बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पतला में भर्ती कराया गया है।