सर्वधर्म समभाव व सबका साथ, सबका विश्वास ही हमारा पवित्र मार्ग
भिण्ड, 09 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने कहा कि जैन धर्म भारतीय सनातन परंपरा का अभिन्न अंग है, इसके बिना सनातन धर्म की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती, जैन धर्म को सबसे पवित्र एवं कठिन अनुशासन वाला धर्म कहा जाता है और जैन अनुयायी बहुत ही श्रृद्धा भाव के साथ जैन धर्म के नियमों का पालन करते हैं और अपने तीर्थ स्थलों के प्रति आस्थावान हैं।
डॉ. दुबे ने कहा कि देश की मोदी सरकार जैन धर्म की सुचिता, पवित्रता एवं उसके संरक्षण के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है, जैन धर्म ने सदैव राष्ट्रवाद का साथ दिया है जोकि मोदी सरकार का एकमात्र ध्येय है, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के लिए ही समर्पित है, ऐसे में जैन धर्म के प्रति देश की आस्था एवं पवित्रता का अक्षुण्ण रखने की जिम्मेदारी हमारी है और हम हर परिस्थिति में जैन धर्म के साथ खड़े रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पवित्र जैन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी के प्रति जैन धर्म के सम्मान एवं आस्था को देखते हुए केन्द्र सरकार ने तीर्थ स्थल रखने की घोषणा की है, साथ ही श्री सम्मेद शिखर को पवित्र संरक्षित क्षेत्र घोषित कर उस क्षेत्र में मदिरापान एवं मांसाहार को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है, ताकि जैन धर्म के अनुयायियों की आस्था पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात न हो पाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनभावना का आदर करते हुए ये कदम उठाया है उसके लिए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद, अब झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी अनुरोध है कि जैन धर्म के सम्मान में केन्द्र सरकार के आदेश का अक्षरश: पालन करें।