नेयुके द्वारा सराय पंचायत में स्वच्छता एवं श्रमदान वार्षिक कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 30 दिसम्बर। भारत सरकार खेल मंत्रालय से संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक भारती एवं कुमारी दिशा की अध्यक्षता तथा वरिष्ठजन पूर्व सैनिक शिवराम सिंह भदौरिया की देख-रेख में स्वच्छता एवं श्रमदान वार्षिक कार्यक्रम कीर्ति भारती युवा मण्डल और ज्ञानपुरा भारतीय युवा मण्डल के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सराया पंचायत के सरपंच छोटेसिंह, विशिष्ट अतिथि बीएसएफ पूर्व सैनिक वरिष्ठ शिवराम सिंह भदौरिया ने तिलक पूजन कर किया।
ग्राम ज्ञानपुरा में कीर्ति भारती युवा मण्डल की अध्यक्ष एवं भिण्ड राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुरौली ज्ञानपुरा की सचिव भारती ने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन सभी नागरिकों तक पहुंचकर स्वेच्छा से अपने-अपने तरीकों से श्रम करके सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखना है। जिसमें हमने स्वच्छता बनाए रखने हेतु सोख्ता निर्माण का तरीका अपनाया।
ग्राम पंचायत सराया के सरपंच छोटेसिंह ने कहा कि यह सोख्ता निर्माण करने से हमारे आस-पास हैण्डपंप का पानी फैलने से ना सिर्फ हमें निकलने में परेशानी होती है, बल्कि उससे तरह-तरह की बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं, जैसे कि उसमें मलेरिया का लार्वा भी पनपता है एवं तरह-तरह की सूक्ष्म भी जन्म लेते हैं। इसके अलावा हैण्डपंप के पास सोख्ता का निर्माण हो जाने से भूजल स्तर भी नहीं गिरता है, जिससे हमारा जल संरक्षण भी होता है। सरपंच ने नागरिकों को समझाते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह एक होकर अपने श्रम से अपने चारों ओर का वातावरण साफ एवं स्वच्छ बनाए रखेंगे तो हमारी प्रकृति भी खुश होगी और हमें हमारे स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने का आशीर्वाद भी देगी। कार्यक्रम के माध्यम से इन मण्डलों द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों पर हैण्डपंप के सोख्ता का निर्माण किया गया।