डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में विशाल नेत्र शिविर आज

भिण्ड, 09 नवम्बर। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में चलाए जा रहे सतत सेवा कार्यों की श्रृंखला में 10 नवंबर को विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इंजी. विजय प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन के सौजन्य से गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाघ वाली माता मन्दिर प्रतापपुरा (अकलोनी), सुनारपुरा के पास में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन हेतु परीक्षण के बाद ग्वालियर भेजा जाएगा। मरीजों से अपील की गई है कि अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य लाएं।

रोजगार शिविर का आयोजन गोहद में आज

भिण्ड। एसआईएस कंपनी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर आरटीसी सिंगरौली द्वारा विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा गार्ड के लिए रोजगार शिविरों का आयोजन 14 नवंबर तक किया जा रहा है। इस तहत 10 नवंबर को जनपद पंचायत गोहद में किया जाएगा। इच्छुक युवक-युवतियां जो निर्धारित योग्यता 10वीं पास या फेल 18 से 35 वर्ष तक की आयु वर्ग के सुरक्षा गार्ड हेतु भाग ले सकते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समस्त विकास खण्ड प्रबंधक मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला भिण्ड को पत्र जारी कर पंजीयन कार्य हेतु जनपद पंचायत कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।