आलमपुर में दो दिवसीय लवकुश बाल शिविर का हुआ समापन
भिण्ड, 08 नवम्बर। स्थानीय कानूनगो पैलेस में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर आलमपुर जिला लहार का दो दिवसीय लवकुश बाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन मंगलवार की शाम को हुआ। संघ की दृष्टि से लहार को जिला बनाए जाने के पश्चात आलमपुर कस्बे में बाल शिविर का आयोजन प्रथम बार हुआ। जिसमें 12 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के 125 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। जबकि करीब एक दर्जन स्वयं सेवक शिविर की व्यवस्था में लगे हुए थे। दो दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर प्रांतीय सह शारीरिक प्रमुख राघवेन्द्र त्रिपाठी लहार तथा खण्ड संघ चालक शिवनारायण गुप्ता आलमपुर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि लहार जिले में कुल सात स्थानों पर संघ के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अभी केवल नगरीय केन्द्र पर शिविरों का आयोजन हो रहा है और यह शिविर बच्चों के संस्कार हेतु आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि संघ समाज और देश के लिए कार्य करता है। चाहे बाढ़ की तवाही हो या कोरोना काल संघ के स्वयं सेवक विपदा के दौरान हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहे। संघ का एजेंडा भारत माता की जय है। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा घोष वादन, सामूहिक गीत सच्चा वीर बना दे मां के अलावा सूर्य नमस्कार का शानदार प्रदर्शन किया गया। सुरेन्द्र सिंह कौरव ने दो दिवसीय शिविर को लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जबकि शिवकुमार कुशवाह ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर वरिष्ठ स्वयं सेवकों सहित बच्चों के अभिभावक एवं कस्बे के प्रबुद्धजन भी उपस्थित थे।