ऊँ के साथ जयश्रीराम लिख कर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए

भिण्ड, 28 अक्टूबर। भिण्ड विधानसभा भाजपा युवामोर्चा के प्रभारी अमन बैशांदर ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर अपने गृह ग्राम कठुवां बैशांदर में मन्दिर पर 11 हजार दीप प्रज्वलित कर दीपावली का पर्व एतिहासिक रूप से मनाया। जिसमें उन्होंने दीपों से जयश्रीराम और राम-राम की आकृति बनाई। कार्यक्रम में रवि बैशांदर, गिर्राज बैशांदर एवं उनके परिवार के लोगों ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के विधानसभा प्रभारी अमन बैशांदर ने कहा कि आज ही के दिन हमारे प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के उपरांत अयोध्या में लौटे एवं उनके आगमन पर अयोध्या वासियों ने आयोध्या को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया था। उन्होंने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है, क्योंकि इस वर्ष हमारे श्रीराम जी का भव्य मन्दिर निर्माण अयोध्या में चल रहा है। उन्होंने विधानसभा के सभी क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि मंगल कामना की प्रार्थना की।