भिण्ड, 28 अक्टूबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में समय-समय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाता है।
इसी कार्यक्रम में शुक्रवार को एसएनसी मेमोरियल उमावि पचेरा रोड मेहगांव में नालसा द्वारा संचालित योजना बच्चों को मैत्रीपूर्ण शिक्षा के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रामहरी शर्मा, दिलीप चौधरी आदि अधिवक्तागण एवं श्रीमती न्यायालयीन कर्मचारीगण मेघा शर्मा, देवेन्द्र भारद्वाज एवं विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना के संबंध में लघु विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को मूलभूत अधिकार प्राप्त हैं, जिनमें जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम प्रतिषेद अधिनियम आदि के बारे विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।