गोरमी मुक्तिधाम में सांसद संध्या राय एवं राज्यमंत्री भदौरिया ने किया दीपदान

भिण्ड, 25 अक्टूबर। भिण्ड-दतिया सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या राय एवं मप्र सरकार में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने छोटी दीपावली के अवसर पर गोरमी नगर के वार्ड क्र.दो स्थित बड़े मुक्तिधाम पर मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा आयोजित दीप यज्ञ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा महेश्वरी जाटव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, पार्षद भगवती थापक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुक्ति धाम सेवा समिति के अध्यक्ष रामदास शर्मा एवं सचिव चन्द्र मोहन वर्मा ने उपस्थित अतिथियों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान एवं पुष्पमाला से स्वागत किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि आज मुक्तिधाम देखकर मुझे बेहद खुशी है कि मैंने एक जनप्रतिनिधि के नाते इस मुक्तिधाम की जो मदद की वह पूर्ण रूप से सार्थक है, आगे भी मुक्तिधाम सेवा समिति मुझसे जो भी सहयोग मांगेगी मैं पूरी मदद के लिए तैयार हूं। इतना सुंदर और अच्छा मुक्तिधाम पूरे भिण्ड जिले में नहीं है, इसके लिए मुक्तिधाम सेवा समिति को धन्यवाद देता हूं।
सांसद संध्या राय ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि छोटी दीपावली का पर्व मैं आज मुक्तिधाम में दीपदान के साथ मना रही हूं,ं गोरमी का मुक्तिधाम भिण्ड जिले में अपनी अलग पहचान रखता है, यहां पर समाजसेवियों ने मुक्तिधाम के विकास में जो सहयोग किया गया है वह तारीफ के काबिल है।
इस अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव चन्द्र मोहन वर्मा ने सांसद संध्या राय से मुक्तिधाम के विकास के लिए सहयोग मांगा। सांसद संध्या राय ने भी मुक्तिधाम के विकास के लिए सांसद निधि से जो भी सहयोग हो सके वह करने का आश्वासन दिया। इसके बाद दीप यज्ञ कार्यक्रम में भाग लिया। आज पूरे मुक्तिधाम को दीपों की रोशनी से सजाया गया था। कार्यक्रम का संचालन गोकुल शर्मा एवं आभार मुक्तिधाम सेवा समिति के अध्यक्ष रामदास वर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजकुमार जैन, निर्मल आर्य, ओम भगवती तिवारी, कौशल तिवारी, महेश शरण थापक, सोनू भदौरिया, कुलदीप पांडेय, जयवीर पुरोहित , बल्लू पाण्डे, कुशलपाल सिंह गुर्जर, डरु तिवारी, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा मायाराम थापक, वसंत राजावत, नवल परमार, हरनाम सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
फोटो 25 बीएचडी-02