भिण्ड, 25 अक्टूबर। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रतनगढ़ वाली माता मन्दिर पर भाईदूज के अवसर पर लगने वाले लख्खी मेले में दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के लाखों भक्तगण आलमपुर मार्ग से गुजरते हैं और माता के दर्शन करने के पश्चात आलमपुर मार्ग से ही वापस लौटते हैं। रतनगढ़ माता मन्दिर से दर्शन कर विभिन्न वाहनों व पैदल लौटने वाले माता के भक्तों के लिए भाईदूज के दिन आलमपुर कस्बे में देभई चौराहे के पास कृषि उपज मण्डी गेट पर जन सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां कस्बे के लोगों द्वारा शुरू कर दी गई है।
विदित हो कि रतनगढ़ मन्दिर पर भाई दोज पर लगने वाले विशाल मेला से दर्शन कर लौटने वाले श्रृद्धालुओं के लिए आलमपुर कस्बे जन सहयोग से कई जगह चाय, नाश्ता एवं विशाल भण्डारे का आयोजन पिछले कई वर्षों आयोजित होता चला आ रहा था। लेकिन कोरोना के चलते पिछले कुछ वर्षों से उक्त आयोजन बंद हो गया था। लेकिन इस बार देभई चौराहे के समीप कृषि उपज मण्डी गेट पर माता के दर्शन कर लौटने वाले भक्तों के लिए पुन: जन सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन शुरू कर दिया गया है।