जनपद अध्यक्ष के पुत्र ने पूर्व विधायक हेमंत कटारे के बयान पर किया पलटवार
भिण्ड, 22 सितम्बर। भाजपा के युवा नेता विकास शर्मा ने हेमंत कटारे के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया के भाई देवेन्द्र सिंह भदौरिया एसडीएम से पैसे लेते हैं, जबकि ना मैंने और ना हमारी माताजी ने किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी की है, यह झूठ और जनता को भ्रमित करने वाली बात है या तो पूर्व विधायक कटारे माफी मांगे, अगर नहीं मांगते तो न्यायालय में मानहानि का दावा पेश करेंगे।
अटेर जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी के पुत्र भाजपा नेता विकास शर्मा ने अटेर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हेमंत कटारे के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि 2018 कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी, उस समय अटेर जनपद से लेकर और बल्लभ भवन तक लूट का अड्डा बना दिया था। जनपद सीईओ का मामला हमारा प्रशासनिक मामला है, जिस पर कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक राजनीतिक षड्यंत्र रच रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि हेमंत कटारे पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि कांग्रेस में किस महिला को कितना सम्मान मिला, व्यक्तिगत किसी के ऊपर कटाक्ष करना और उसकी आड़ में राजनीति करना वह छोड़ दें। अटेर जनपद की मीटिंग करने का बहिष्कार अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का था, कुछ हमारी व्यवस्थाओं को लेकर जिस पर कांग्रेस राजनीतिक षड्यंत्र ना रचाकर जनता को भ्रमित न करें।