सर्वा के शासकीय माध्यमिक विधालय के दिल फेक प्राचार्य का ऑडियो हुआ वायरल
शिक्षिका ने जिलाधीश को सौंपा शिकायती आवेदन
भिण्ड, 09 सितम्बर। जनपद गोहद के सर्वा गांव के शासकीय माध्यमिक विधालय की शिक्षिका ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ज्ञानसिंह सिसोदिया द्वारा यौन शोषण करने का दवाब बनाने एवं मोबाइल फोन पर अश्लील बाते करने के संबंधी शिकायती आवेदन जिलाधीश भिण्ड को सौंपा है।
शिकायती आवेदन के अनुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय सर्वा गोहद में विगत 14 वर्षों से माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत होकर सत्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करती हूं तथा प्रभारी प्राचार्य ज्ञानसिंह सिसौदिया मुझे गलत नजर व गलत नियत से आए दिन देखता है, मुझे शैक्षणिक कार्य नहीं करने देता, मेरे ऊपर साथ रहने का तथा मुझे अकेले में मिलने का दवाब बनाता है एवं घर पर मिलने का बात कहकर परेशान करता है। प्रभारी प्राचार्य अपने पद का रौब दिखाकर नौकरी नहीं करने की धमकी देता है। कहता है कि यदि मुझसे अकेले में मिलकर मेरी इच्छा पूरी नहीं की तो नौकरी नहीं करने दूंगा। शिकायतकर्ता के पास सभी बातों का ऑडियो रिकार्डिंग का दावा कर रही है। पीडि़त शिक्षिका ने जिलाधीश भिण्ड को शिकायती पत्र सौंपकर उक्त प्रभारी प्रचार्य के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।