पालतू श्वान ने प्रौढ़ को काटा, मालकिन के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 29 अगस्त। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोनेलाल का पुरा में एक पालतू श्वान ने एक प्रौढ़ व्यक्ति को काट लिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर श्वान की मालकिन के विरुद्ध धारा 289 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी देवेन्द्र पुत्र रामवीर जाटव उम्र 46 साल निवासी ग्राम सोनेलाल का पुरा ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह मोहल्ले में रहने वाली पूरनदेवी जाटव ने अपने पालतू श्वान को खुला छोड़ दिया। जब मैं रास्ते जा रहा था, तभी श्रीकृष्ण जाटव के घर के बाहर श्वान ने मेरे बाजू में काट लिया।