भिण्ड, 20 अगस्त। दबोह नगर की यादव गली में शुक्रवार की रात को यादव समाज दबोह द्वारा श्रीकृषा जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर यादव समाज द्वारा अलीगढ़ उप्र से कलाकार बुलाए गए थे, जिन्होंने सारी रात मंच पर राधा-कृष्ण एवं शिव-पार्वती की सुंदर-सुंदर मन को मोह लेने वाली झांकियों का प्रदर्शन किया। वहीं रात के 12 बजते ही लड्डू गोपालजी की पूजा अर्चना करके श्रीकृष्ण भगवान का जन्मदिन मनाया। इसके पश्चात सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया एवं बच्चों में खिलौने-टॉफी-चॉकलेट वितरित की गई। इसी बीच यादव समाज द्वारा समाज के मेधावी छात्रों एवं नगर के मीडिया कर्मियों को श्रीकृष्ण भगवान का स्मृति चित्र को उपहार स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में रूपेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव समाज यदुवंशी सगठन मौजूद रहे।
रूपेश यादव ने कहा कि आज मेरा कई जगह दौरा हुआ है, परंतु जो हर्ष मुझे दबोह में आ कर हुआ है ऐसा मुझे कही भी प्रतीत नहीं हुआ, दबोह में भगवान के प्रति लोगों में इतनी श्रृद्धा और भक्तिभाव देख कर खासकर अपने समाज के युवाओं में उत्साह देखकर मुझे अत्यधिक खुशी हो रही है। कार्यक्रम का संचालन मजबूत यादव ने किया।
वहीं नगर के प्राचीन मुरली मनोहर, राधावल्लभ गुसाईं, लाहारिया, मुन्ना गुसाईं, मुन्ना तिवारी आदि मन्दिरों पर ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। अद्र्ध रात्रि में नगर में शंख झालरों के साथ-साथ नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों से पूरा नगर कृष्णमय भक्ति में डूब गया, बाद में सभी मन्दिरों पर श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मुलायम यादव, हाकिम यादव, सुरेश यादव, लाखन सिंह यादव, मोहर सिंह यादव, माधव यादव, पंकज यादव, जीतेन्द्र यादव, राजा यादव, प्रहलाद यादव, मोनू यादव, अमर यादव, लोकेन्द्र यादव, राहुल यादव, नीरज यादव, उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र यादव, नीरेन्द्र यादव, मानवेन्द्र यादव, गुली यादव, विजय यादव, अंकित यादव, गोटीराम यादव, लालू यादव, पुष्पेन्द्र यादव, अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।