जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 19 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत हेवतपुरा निवासी एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड के वार्डवॉय चके्रेश कुमार ने गुरुवर की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि हरज्ञान पुत्र श्रीपाल जाटव उम्र 36 साल निवासी हेवतपुरा भिण्ड ने अपने घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया।