भिण्ड, 18 अगस्त। भारत सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सदभावना दिवस की प्रतिज्ञा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट कैम्पस में दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ‘मैं प्रतिज्ञा करता/ करती हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/ करूंगी। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/ करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/ सुलझाउंगीÓ की प्रतिज्ञा दिलाई।