राखी बंधवाने घर-घर पहुंचे जनपद सदस्य

भिण्ड, 17 अगस्त। गोहद जनपद पंचायत के जटपुरा सीट से जनपद सदस्य निर्वाचित हुए थानुजवान सिंह गुर्जर ने जनपद क्षेत्र में निवास करने वाली बहनों से राखी बंधवा कर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया तथा बहनों ने भी आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जनपद सदस्य ने कहा कि पंचायती राज्य की स्थापना का उद्देश्य गांवों के सर्वांगीण विकास में अपने जनपद क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए सदैव ततपर रहूंगा और रक्षा सूत्र कार्यक्रम हर वर्ष निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने जटपुरा, धमासा, मदनपुरा सहित आठ गांवों में घर-घर जाकर बहनों से राखी बंधवाई और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर रामनिवास शर्मा, गायक फेरन सिंह, अनिल वर्मा, राहुल वर्मा, बंटा राइन, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।