उधारी के रुपए मांगने पर दुकानदार को मारी गोली

आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भिण्ड, 18 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत सावित्री नगर भिण्ड में उधारी रुपए मांगने पर आरोपी ने दुकानदार को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 307, 294 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कौशलेन्द्र पुत्र सतेन्द्र परिहार उम्र 25 साल निवासी सावित्री नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को वह मोहल्ले में स्थित दुकान के मालिक सनी बाल्मीक आरोपी रामू पुत्र आशाराम बाल्मीक से अपने उधारी के रुपए मांगे, तो आरोपी बोला कि बहुत उधारी मांगता है, आज सारी उधारी खत्म कर देता हूं और कट्टा निकाल कर उसने जान से मारने की नियत से सीधे सनी पर फायर कर दिया। जिससे सनी के सिर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। घटना के बाद घायल युवक को उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।