दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 13 जुलाई। मेहगांव थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध मामले दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनी स्थित मेहगांव-गोरमी रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी दशरथ पुत्र अमर सिंह नरवरिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम खिदरपुरा थाना बरोही ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को उसके रिश्तेदार गब्बर पुत्र पातीराम नरवरिया उम्र 58 साल निवासी ग्राम खिदरपुरा अपनी मोटर साइकिल क्र. आर.जे.14 बी.एच.2774 पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने आ रहे अज्ञात डंपर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गब्बर नरवरिया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं फरियादी ब्रिजमोहन पुत्र बाबूराम शर्मा उम्र 60 साल निवासी ग्राम बिरगवां, थाना पावई ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी ग्राम महाराजपुरा में स्कूल के पास सामने से आ रहे मोटर साइकिल क्र. यू.पी.83 ए.डब्ल्यू.7102 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुई उनकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279,337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।