बाईक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन मंगलसूत्र छीने, मामला दर्ज

भिण्ड, 23 अप्रैल। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड भिण्ड पर दो अज्ञात बाईक सवार बदमाश महिला के गले से चोरे की चेन और मंगलसूत्र छिना ले गए। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 392 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती मिथलेश पत्नी जयकिशोर शर्मा उम्र 50 साल निवासी ग्राम बर का पुरा, थाना सुरपुरा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर में वह पैदल बाजार जा रही थी, तभी मास्टर बैण्ड की दुकान के सामने अटेर रोड भिण्ड पर दो अज्ञात बदमाश अपाचे मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और फरियादिया के गले से 20 ग्राम बजनी सोने की चैन एवं छह ग्राम बजनी सोने का मंगलसूत्र छीन ले गए। यह घटना वहां एक दुकान पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में जुट गई है।