भिण्ड, 23 अप्रैल। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत पोरसा-अटेर रोड स्थित कदौरा गांव पर बुलेरो ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई तथा उसका साला घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बुलेरो चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी नतिन पुत्र होतम सिंह जाटव उम्र 19 साल निवासी मने का पुरा, थाना पोरसा, जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में उसका बड़ा भाई नवीन जाटव उम्र 26 साल स्कूटी पर अपने साले के साथ सवार होकर कहीं जा रहा था तभी पोरसा-अटेर रोड स्थित कदौरा गांव पर सामने से आ रही सफेद रंग की बुलेरो क्र. यू.पी.77 बाई.6048 के चालक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे नवीन की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।