स्वास्थ्य मेले में 1050 मरीजों का हुआ उपचार
भिण्ड, 20 अप्रैल। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य नि:शुल्क मेले का आयोजन बुधवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया गया। कार्यक्रम का संत रविदास हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक रणवीर जाटव ने किया है।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष रणवीर जाटव ने कहा कि ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर उपलब्ध हो, इसके लिए शासन स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर कन्या रूपी देवी का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ हुआ। प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके व्यास ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का खण्ड स्तरीय आयोजन संपूर्ण जिले में हो रहा है। जिसमें मरीजों को एक ही स्थान पर नि:शुल्क जांचें और दवा उपलब्ध कराई जाती है। चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क उपचार दिया जाता है, इसका लाभ मरीज ले रहे हैं।
एसडीएम शुभम शर्मा ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन ग्रामीण मरीजों के लिए बहुत ही सराहनीय है। निश्वित तौर पर इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का उपचार होगा और उन्हें लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. देवेश शर्मा डीएचओ ने बताया हेल्थ आईडी 756 लोगों की बनाई गई। आयुष्मान कार्ड 20 लोगों के बनाए गए। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 1050 मरीज उपचार के लिए आए जिनका उपचार जांच उपरांत नि:शुल्क दवा देकर किया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि लेप्रोसी के तीन, आंखों के 27, डेंटल के 29, गर्भवती महिलाएं 137, अंत संचारी रोग 247, ब्लड डोनेट 16, लोगों ने जनरल पेंडेंसी 610 रही है। इस अवसर पर जिला और तहसील स्तरीय चिकित्सक मौजूद रहे हैं। जनपद कार्यालय गोहद द्वारा इस मेले में आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव के दौरान दिव्यांगों को बैसाखी एवं विकलांग यंत्र भी वितरित किए गए हैं।