गाजे-बाजे के साथ गोपाचल पर्वत से लोहा मण्डी जैन मन्दिर पहुंचे मुनिराज
भव्य मंगल प्रवेश कर मंगल प्रवचन दिए
ग्वालियर, 16 अप्रैल। हनुमानजी ने सेवा के माध्यम से राम के चरणों में उनके भाई भरत जैसा सम्मान प्राप्त किया। सेवा और समर्पण का गुण निरहंकारी के दिल में ही पैदा हो सकता है। हनुमान अहंकारी नहीं स्वाभिमानी थे, राम के सच्चे भक्त थे। हनुमान शब्द ही कहता है हन-मान, जिसने मान को मार दिया वहीं हनुमान है। यह बात मेडिटेशन गुरु मुनि श्री विहसंत सागर महाराज ने शनिवार को उप ग्वालियर स्थित लोह मण्डी दिगंबर जैन लाला गोकुलचंद जैसवाल मन्दिर में मंगल प्रवेश के दौरान धर्मसभा को संबोधित किया। मंच पर मुनि श्री विश्वसूर्य सागर महाराज मौजूद थे।
मुनि श्री विहसंत सागर महाराज ने कहा कि वैष्णव धर्म ही केवल हनुमान को नहीं पूजा जाता है। जैन धर्म में हनुमान को कामदेव माना जाता है। आज सारे देश में भले ही राम का मन्दिर नहीं हो, लेकिन हनुमान का मन्दिर अवश्य मिलेगा। हनुमान के अंदर राम के प्रति निस्वार्थ समर्पण का भाव था। रामराज्य को फैलाने में हर मुश्किल का सामना उन्होंने बड़ी प्रसन्नाता से किया। प्रवचन से पहले मन्दिर समिति के अध्यक्ष पदमचंद जैन, महामंत्री देवेन्द्र जैन, अभिलाष जैन, पवन पत्रकार, आलोक जैन, राजुल जैन, राजेश जैन एवं श्रीमती बबिता जैन, कमलेश जैन, अलका जैन, अंजली जैन आदि ने श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया।
समर्पण भगवान और भक्त के बीच के फासले को समाप्त कर देता है
मुनि श्री विहसंत सागर महाराज ने कहा कि पद और मद दोनों साथ- साथ चलते हैं। प्रभु राम ने हनुमान से कहा कि तुमने बहुत सेवा की है। तब हनुमान ने कहा कि मुझे एक नहीं दो पद चाहिए। यह कह कर उन्होंने प्रभु के दोनों चरण पकड़ लिए और कहा कि मुझे यह दोनों पद चाहिए। मुनिश्री ने कहा कि जिनके हृदय में प्रभु विराजमान हो जाते हैं दुनिया उनके चरणों में नतमस्तक हो जाती है। आज भी हनुमान जैसा सच्च भक्त अपना सीना चीर कर देखेगा तो उसमें भी सीता और राम के दर्शन हो जाएंगे। समर्पण भगवान और भक्त के बीच के फासले को समाप्त कर देता है।
सानिध्य में विरागोदय तीर्थ महामहोत्सव 2023 की सभांगीय बैठक आज
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि भारत गौरव राष्ट्रसंत गणाचार्य विराग सागर महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद एवं मेडिटेशन गुरू श्री विहसंत सागर महाराज के मंगल निर्देशन में 17 अप्रैल को दोपहर दो बजे से नई सड़क स्थित जैन चंपाबाग बगीची में एक आवश्यक बैठक विरागोदय तीर्थ महोत्सव समिति एवं निवेदक सकल जैन समाज, ग्वालियर की ओर से दमोह स्थित पथरिया में विरागोदय तीर्थ महोत्सव महाकुंभ 2023 के संदर्भ में आयोजित की जाएगी। बैठक में दिल्ली, आगरा, झांसी, भिण्ड, गोहद, इटावा, मेहगांव, मालनपुर, मैनपुरी सहित ग्वालियर चंबल संभागीय स्तर पर आयोजित की जाएगी।