हनुमान जन्मोत्सव पर सजेगा फूल बंगला, लगेगा पांच दिवसीय मेला

दंदरौआ धाम में होगा विशाल आयोजन

भिण्ड, 12 अप्रैल। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में 16 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज के सानिध्य में दंदरौआ धाम परिसर में पांच दिवसीय मेले के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
धाम के मीडिया प्रभारी जलज त्रिपाठी ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर डॉक्टर हनुमानजी का रुद्राभिषेक, फूल बंगला, छप्पनभोग, हवन यज्ञ, भजन संध्या एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर डॉक्टर हनुमानजी की पूजा अर्चना का विशेष लाभ मिलेगा, इसलिए हजारों की संख्या में श्रृद्धालु डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए धाम परिसर में पानी, बिजली की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल दंगल का आयोजन रखा गया है, जिसमें मप्र और अन्य प्रदेशों से पहलवान भाग लेंगे।

सामूहिक विवाह सम्मेलन दो को

जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में मन्दिर परिसर में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज के सानिध्य में निव्याबंधन सर्वजातीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा दो मई को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।