भिण्ड, 12 अप्रैल। मालनपुर चौराहा पर स्थित लक्ष्मी नारायण बड़े हनुमान मन्दिर पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संगीतमय भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए हनुमान भक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मालनपुर स्थित चौराहे पर लक्ष्मी नारायण बड़े हनुमान जी मन्दिर पर पिछले कई वर्षों से हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में संगीतमय कीर्तन भजन का इस तरह का आयोजन होता चला आ रहा है, उसी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए लक्ष्मी नारायण बड़े हनुमान मन्दिर मालनपुर पर 15 अप्रैल को शाम सात बजे से प्रारंभ होकर सुबह 16 अप्रैल तक संचालित रहेगा। शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आस-पास क्षेत्र के साथ-साथ दूरदराज से गायक कलाकार सम्मिलित होते हैं, इसलिए उन्होंने सभी लोग से आग्रह किया कि इस हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले संगीत कीर्तन भजन का आनंद लें।