भिण्ड, 24 मार्च। नगर के वार्ड क्र.एक छतरपुरा में कैलाश पुत्र स्व. श्यामलाल प्रजापति के सूने घर में घर के दरवाजे निकालकर कमरों में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर रात्रि में चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया। कैलाश ने फोन पर बताया कि एक लाख रुपए के लगभग मेरी चोरी हुई है। जिसमें दो लेडीस अंगूठी, एक पुरुष अंगूठी, कान के बाला, करधोनी, पाजेव सहित शादी के बर्तन, गैस सिलेंडर, आदि चोर चोरी कर ले गए है। मकान मालिक केलाश मजदूरी के लिए अहमदाबाद (गुजरात) दो माह पहले गया हुआ है। पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा आसाराम पुत्र सुमेर सिंह प्रजापति ने आज सुबह देखा तो मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है, जब अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरों के दरवाजे बाहर निकले हुए थे, अलमारी का लॉकर टूटा था, सामान बिखरा पड़ा था। गोहद थाना पुलिस को चाचा आसाराम पुत्र सुमेर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया तो पुलिस ने कहा कि मुख्य फरियादी को अहमदाबाद गुजरात से आना पड़ेगा, तभी रिपोर्ट दर्ज होगी।
अहमदाबाद से कैलाश ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे पिता का चार माह पहले निधन हो गया था अब मैं अपने पिता के अकेला हूं और रोजगार की तलाश में अहमदाबाद आया हुआ हूं। घर गृहस्थी का सामान पूरा मेरे घर में ही रखा था, मुझे मेरे चाचा के माध्यम से पता चला है कि अज्ञात चोरों ने रात्रि में मेरे घर पर चोरी कर ली है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मैंने चाचा को थाने भेजा था, लेकिन गोहद पुलिस ने अभी भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
इनका कहना है-
चोरी का मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है, सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी गोहद